
मैं गिरा,गिरने लगा
गिरता रहा,गिरता गया
किस हद तक गिरा?
क्या पता .
उनसे पूछो
जिसने मुझे गिरते देखा था
पर मैं तो खुद उठ के चल पड़ा
उठते ही जनाब मिल गए
और पूछ ही डाला
'अरे तू तो गिरता हुआ था
आज अचानक उठ कैसे गया?
आराम कर,चोट गहरी है .
पता नहीं
मेरे संभलने से उन्हें तकलीफ क्यों है?
उन्होंने कहा
तू गिरा था
नीचे ही पड़ा रह
वरना किसी को
तेरे गिरने का पता ही नहीं लगेगा.
मैं खडा रहा
उनसे देखा न गया.
टांग मार के फिर गिरा ही डाला .
मैं फिर उठने की कोशिश में लग गया.
और वो मुझे फिर गिराने लगे
शंका होती है,
या यूँ कहें विश्वास है
सोचता हूँ,क्या मैं सच में गिर गया था?
या खुद वे ही गिरे हुए हैं?
पता चला,मेरे संभलते ही वे खुद गिर पड़े थे
अब मैं उन्हें उठाने में लगा हूँ .
totally impressed.... no doubt!reality of the world...
ReplyDeleteeveryone is busy in pulling someone's leg.everyone likes to watch someone who is combatting wid problems,but doesn't help him out..whr d world is goin,no one knows? who d hell will take care of these things, no one aware to? but it's the time to take responsibility,so do i.are u all also????????????????????
thanks buddy(ayush_)
ReplyDeleteyour comments give me inspiration to write more
tu ta zindagi k yatharth likh dele bara marde...padh k achcha lagal...
ReplyDeletebahut achchha laga......really very nice!!
ReplyDeleteIt's true...very nice!!
ReplyDeleteA truth with an awesome pen.
ReplyDelete