Tuesday, February 24, 2009

एकाकी

अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ता
पर जंगल में
एक सिंह ही
सब पर
शासन करता है
एक म्यान में दो तलवारे नहीं होती
क्यूंकि ,अकेले भी
एक तलवार का भी
अपना रुतबा है,शान है;
भीड़ में कितना भी खोता
पर
अकेला शव भी
अपनी पहचान नहीं छोड़ता .

No comments:

Post a Comment